चित्तौड़गढ़: पटोलिया में देर रात तक चली रात्रि चौपाल
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
विधायक एवं ज़िला कलक्टर ने कई समस्याओं का किया हाथों-हाथ निराकरण
चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। आमजन की समस्याओं एवं ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर गुरुवार को जिले की भोपाल सागर पंचायत समिति की पटोलिया ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन की रात्रि चौपाल देर रात तक चली। चौपाल में अवैध अतिक्रमण हटाने, सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण, सड़क डामरीकरण सहित पेयजल समस्या एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के 55 आवेदन पत्रों पर प्रार्थियों से सीधा संवाद कर निराकरण हुआ। वहीं दीर्घकालीन समस्या एवं शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
रात्रि चौपाल की शुरुआत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ हुई। इस अवसर पर कक्षा 12 की अंजली दाधीच, कक्षा 10 के राहुल गुर्जर तथा कक्षा 8 के पूरण राणावत, करण वैष्णव एवं लक्षिता तेली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों नरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, हर्ष सालवी, प्रदीप वैष्णव, लोकेश भील एवं धनराम का भी सम्मान किया गया।
चौपाल में ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर सड़क, नाली निर्माण, डामरीकरण, पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। सुरेश रेगर के मकान व भैंस जलने तथा माता-पिता के घायल होने की घटना पर जिला कलक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आर्थिक सहायता एवं मुआवजा हेतु निर्देश दिए।
इसके अलावा, उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर कमरों की मरम्मत, फतेह सिंह राठौर के प्रकरण में रास्ते से अतिक्रमण हटाने, नारायणलाल के खेत में पानी भरने की समस्या के समाधान हेतु पटवारी को मौके पर जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए गए। सड़क निर्माण में लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने और ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी अधिशासी अभियंता को दिए गए।
विभिन्न जनहित से जुड़े आवेदनों पर विधायक एवं जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, जिला परिषद सीईओ विनय पाठक, उपखंड अधिकारी पुनीत गेलड़ा, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
!doctype>


