अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी का गुलाबपुरा में हुआ स्वागत!
सोमवार, 17 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रत्याशी पांड्या का गुलाबपुरा में हुआ भव्य स्वागत !
अखिल भारतीय सिखवाल ब्राम्हण महासभा पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी तेजमल पांड्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश मन्मया का सिखवाल ब्राम्हण समाज अध्यक्ष सत्य नारायण तिवाड़ी,सचिव राजमल शर्मा ,कोषाध्यक्ष शिव राज पांड्या के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत । गुलाबपुरा राधा कृष्ण मन्दिर पर सिखवाल समाज द्वारा माला व साफा बंधवा कर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और गुलाबपुरा सिखवाल समाज की ओर से पांड्या को चुनावी खर्च हेतु 51 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई और सभी समाज बन्धुओ ने पांड्या को जीत की अग्रिम बधाई देते कहा कि गुलाबपुरा सिखवाल समाज आपके साथ है ।। स्वागत कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महावीर पांड्या,संगीता त्रिपाठी ( शम्भूगढ़ ) , पवन सुखवाल भाजपा हुरड़ा मण्डल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोशी,हरि दत्त त्रिपाठी, विश्वास त्रिपाठी, रामनारायण पुरोहित,पूर्व कोषाध्यक्ष दशरथ ओझा,रामप्रसाद व्यास, रामस्वरूप व्यास,रामस्वरूप व्यास मोटरास, सुरेश तिवाड़ी परा, लक्ष्मण जोशी, सुरेंद्र पांड्या सिखवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।