--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
ब्लॉक स्तरीय वॉलिंटीयर्स प्रशिक्षण का आयोजन इंदिरा कोलोनी विधालय में हुआ!

ब्लॉक स्तरीय वॉलिंटीयर्स प्रशिक्षण का आयोजन इंदिरा कोलोनी विधालय में हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ब्लॉक स्तरीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा में  हुआ l प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया l संदर्भ व्यक्ति देवेंद्र जोशी एवं राम किशन कुमावत ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, सार्थकता एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया  l केआरपी बलवीर  बेरवा ने वॉलिंटियर्स के कार्य, समुदाय की विद्यालय में सहभागिता एवं बालिका शिक्षा में वॉलिंटियर्स की भूमिका के बारे में विस्तार से बतायाl l इसी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय हुरडा से महेंद्र सिंह परीक्षा प्रभारी ने कक्षा 5 की नवोदय प्रवेश परीक्षा की जानकारी दी l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया  की  इस ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 पीओ क्षेत्र से 31 संभागीयोने भाग लिया l प्रधानाध्यापक सुरेश रेशवाल ने सभी अतिथियों एवं संभागीयो का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article