#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
प्रजापति समाज द्वारा भक्त शिरोमणि श्री यादें माँ की जयंती धूमधाम से मनाई गई!

प्रजापति समाज द्वारा भक्त शिरोमणि श्री यादें माँ की जयंती धूमधाम से मनाई गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भक्त शिरोमणि श्री यादे मां जयंती महोत्सव प्रजापति समाज द्वारा समाज के छात्रावास परिसर में धूमधाम से मनाया गया!प्रजापति समाज के बंधुओं द्वारा मां श्रीयादे जी की पूजा अर्चना कर महाआरती की  गई!  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रजापत सहित अतिथि थे! वक्ताओं ने श्री यादें माँ के बारे में विस्तार से बताया!  छात्रावास कार्यक्रम में   अतिथियों का स्वागत सत्कार दक्ष प्रजापति सेवा समिति संरक्षक बाबूलाल प्रजापत व अध्यक्ष राजाराम कुंभकार एवं मंत्री घेवर चंद  प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुगनचंद प्रजापत, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद प्रजापत, पालिका पार्षद श्री मति मीरा देवी गोपाल प्रजापति, सिंगनवाल भवर  रगुनाथ, देवीलाल, मांगीलाल, प्रकाश, अशोक, विनोद, किशन, प्रह्लाद ,गौरव,  प्रभु, नवयुग मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार एवं शिवराज, श्री मति मोहनी देवी महिला मंडल अध्यक्ष आदि समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे! समाज बन्धुओं द्वारा छात्रावास निर्माण के लिये आर्थिक सहयोग  दिया गया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article