-->
वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर संभाग का होली स्नेह मिलन समारोह व शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित

वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर संभाग का होली स्नेह मिलन समारोह व शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति संभाग अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं जिला अध्यक्षों के चुनाव सराधना में  संपन्न हुए । कार्यक्रम में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए समाज के  सभी प्रवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे  । कार्यक्रम में  मृत्यु भोज , बाल विवाह आदि पर रोक लगाने तथा पहरावनी और ओडावनी पर पाबंदी हो प्रस्ताव रखे गये । जिसमें सभी ने सहमति जताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप वैष्णव सराधना ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान पंचायत समिति पीसांगन और वर्तमान में जिला परिषद सदस्य दिलीप चौधरी जेठाना  , सराधना सरपंच हरिकिशन चौधरी ,  पंचायत समिति सदस्य सीमा काहर थे । कार्यक्रम में अजमेर जिले की सभी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में नाथूलाल वैष्णव जाटली , रामदयाल वैष्णव  , ताराचंद नरवर , रामगोपाल वैष्णव  , सत्यनारायण सुभाष नगर ,  अशोक वैष्णव गोबिंदगढ़ , ज्वाला प्रसाद वैष्णव पाल्यास सहित केकड़ी समिति के सीताराम वैष्णव , बृज किशोर वैष्णव , परमेश्वर वैष्णव , दिनेश वैष्णव , चिंकी वैष्णव , गोपाल वैष्णव , बालमुकुंद वैष्णव , सुरेश वैष्णव , रमेश वैष्णव , शिवजी वैष्णव , रमेश वैष्णव , श्यामपुरा से बुद्धि प्रकाश दिवाकर , ब्यावर से श्याम सुंदर वैष्णव ,  शिवप्रसाद वैष्णव  सरवाड़ , पत्रकार रामकिशन वैष्णव  विजयनगर , मुकेश वैष्णव देरांठू , अक्षय वैष्णव बारनी , सुरेश वैष्णव सांपला वहीं रामकिशोर वैष्णव  माकड़ वाली , आनंद वैष्णव , सुरेन्द्र वैष्णव देवमुरारी देरांठू , चिंटू वैष्णव , अनु वैष्णव , बंटी वैष्णव , जय वैष्णव , सरिता वैष्णव , विमला देवी , बबीता वैष्णव , दक्ष वैष्णव , गजेंद्र वैष्णव , रुचिका वैष्णव , सुशीला देवी , रिंकू देवी , रवि वैष्णव , मुकेश वैष्णव , राहुल वैष्णव , जानवी वैष्णव , नीरज वैष्णव , मुकेश वैष्णव , संजय वैष्णव , मनोज कुमार वैष्णव , महावीर प्रसाद वैष्णव , गौतम वैष्णव , राहुल वैष्णव , राजू वैष्णव सराधना से उपस्थित रहे। बडला से बजरंगदास वैष्णव , मुकेश वैष्णव , नंदलाल वैष्णव  , हरि ओम , ब्यावर  समिति से बजरंग दास वैष्णव , नितेश वैष्णव , सुरेश , बुद्धि प्रकाश दिवाकर , रूपनगढ समिति से श्रवन लाल जाखोलाई , विशंभर वैष्णव , मनोज वैष्णव  सावंतसर , किशनगढ़ से ओम प्रकाश वैष्णव आखरी ,  हनुमान प्रसाद दादिया , नरवर से गोपाल वैष्णव , विजय कुमार वैष्णव , कमलेश वैष्णव प्रदीप वैष्णव , कैलाश चंद्र वैष्णव , डाबला से किशनलाल वैष्णव , भगवानपुर से छोटू लाल वैष्णव , सराधना से जयकुमार वैष्णव , प्रयाग वैष्णव , बालमुकुंद वैष्णव , नागफणी से राजेंद्र वैष्णव ,  त्रिलोकचंद जेठाना , दुर्गा प्रसाद सराधना , भगवती प्रसाद गोला , रामलाल वैष्णव लीडी , तेजपाल वैष्णव देवगढ़ , हनुमान दास कालेसरा , नारायण दास गोला , गोपाल दास रामगढ़ , गोपाल दास सरसडी , गणपत दास नूरियावास  ,कृष्णकांत किशनगढ़ , राकेश वैष्णव गुलाब बाड़ी, रमेश चंद्र वैष्णव बड़गांव , गुलाबपुरा से एडवोकेट गोपाल वैष्णव , समिति अध्यक्ष अनिल वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव , नंदलाल वैष्णव , रघुवीर वैष्णव , सत्यनारायण वैष्णव , बिजयनगर सेवा समिति अध्यक्ष  राधेश्याम राजाराम वैष्णव , बछराज वैष्णव , देवीलाल वैष्णव , महावीर वैष्णव ,  दीप्ति वैष्णव केकड़ी , कपिल वैष्णव नरवर ,हनुमान वैष्णव , रमेश वैष्णव , धीरज वैष्णव  सराधना , कैलाश चंद बहेड़ा , सुशीला देवी , रिंकू देवी सराधना , सुरेंद्र कुमार वैष्णव मसूदा , ब्रह्मलाल वैष्णव शेरगढ़ , मदनलाल वैष्णव ब्यावर , रामगोपाल वैष्णव , शिवप्रसाद गणेशगढ़ , नरेश वैष्णव पर्वतपुर चौराहा , रामकिशोर माकड़ वैष्णव माकडवाली , बंटी वैष्णव , देव वैष्णव , चिंटू वैष्णव , विष्णु प्रकाश ए एस आई  अर्जुनपुरा , कैलाश वैष्णव भुणाबाय सहित कई समाज बंधु मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान सभी समाज बंधुओं ने में  ने फूलों के साथ होली खेली । कार्यक्रम में  रामगोपाल वैष्णव बीके कॉल नगर व  शिवप्रसाद वैष्णव गणेशगढ़ ने भजनों की प्रस्तुति दी ।  समिति मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बाल विवाह और मृत्यु भोज पर रोक लगनी चाहिए ‌।  मृत्यु भोज पर जो फिजूल खर्ची होती है उस राशि को यदि समाज के हितार्थ लगाया जाए तो ज्यादा उचित होगा । इसलिए मृत्यु भोज में पैरावनी और ओडावनी तथा लेण देना बंद करने का निर्णय लिया गया । जिसको क्रियान्वित करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक लोग विषय को क्रियान्वित करने की कृपा करे। इसी के साथ अजमेर संभाग के जो दो नए जिले बने हैं उनके लिए सर्व समिति से चुनाव कराए गए । जिसमें केकड़ी जिला अध्यक्ष के रूप में रामगोपाल वैष्णव गुडगांव को केकड़ी जिले का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया । इसी तरह ब्यावर जिले का अध्यक्ष  राम गोपाल वैष्णव पूर्ण पागलिया ब्यावर खास को ब्यावर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रधान दिलीप चौधरी , सरपंच  हरिकिशन , एडवोकेट गोपाल वैष्णव , सुरेंद्र कुमार देरांठू , अशोक कुमार गोबिंदगढ़ , सुरेश वैष्णव संपला , श्रवणलाल लाल वैष्णव जखौलाई , विश्वंभर  वैष्णव सांवतसर , सीताराम वैष्णव केकड़ी व अन्य वक्ताओ ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही मंदिर डोली भूमि की भी चर्चा की गई तथा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठने के लिए भगवती प्रसाद वैष्णव अध्यक्ष गोला समिति ने अपने क्रांतिकारी विचार रखें। संभाग समिति  के अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सराधना ने अपने स्वागत भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राजीव वैष्णव , गौतम वैष्णव सराधना , नाथू लाल वैष्णव जाटली , ताराचंद वैष्णव नरवर , रामदयाल वैष्णव अजमेर , सीताराम वैष्णव हलवाई को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article