यूपी बिहार परदेशी लोगो ने छठ मैय्या की पूजा अर्चना की व भगवान सूर्य अर्ध्य देकर पूजा कर छठ पर्व मनाया।
मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र मे यूपी बिहार के लोगो द्वारा छठ पूजा पर्व पर सोमवार को खारीनदी के तट पर छठ मैय्या की पूजा अर्चना की एवं शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व मनाया तथा मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत उपवास को खोला गया। यूपी, बिहार, झारखण्ड के लोग, महिलाओ सहित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा के रुप मे रवाना होकर। मोक्षधाम खारी नदी पहुंचें जहाँ अस्त होते सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया गया और सुहागन महिलाएं पारंपरिक रीति से एक-दूसरी की मांग में सिंदूर भरी गई। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती महिलाएं कठिन नियमों का पालन करती हैं, पहला दिन – नहाय खाय: पवित्र स्नान के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है। दूसरा दिन – खरना: दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को गुड़-चावल की खीर का प्रसाद ग्रहण किया जाता है, तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य: डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथा दिन – उषा अर्घ्य: उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जाता है। मंगलवार को सुबह उगते हुए सूर्य भगवान का आतिशबाजी के साथ स्वागत कर व जल का अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर परदेशी कमेटी के सदस्यों ने पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर का स्वागत सम्मान किया गया।




!doctype>


