लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर “एकता रैली” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता, अखंडता और सद्भाव का दिया संदेश
चित्तौड़गढ़, 31 अक्टूबर कैलाश चंद्र सेरसिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने "एकता रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कलक्ट्रेट चौराहा, बस स्टैंड, सुभाष चौक होते हुए पुनः कलक्ट्रेट परिसर पर आकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में "एकता का संदेश – भारत की पहचान" और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" जैसे नारों के साथ अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
*एकता की शपथ से हुई कार्यक्रम की शुरुआत*
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा "राष्ट्रीय एकता दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि भारत की विविधता में निहित एकता के सूत्र को आत्मसात करने का दिन है। हमें अपने कार्यों और आचरण से इस एकता को और सशक्त बनाना चाहिए।"
*पुलिस अधीक्षक ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ*
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर हमें समाज में अनुशासन, सेवा और संयम की भावना को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की एकता के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
*जिला प्रमुख ने दिलाई स्वच्छता की शपथ*
जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत, सशक्त भारत की दिशा में प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति और स्वास्थ्य का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अ) रामचंद्र खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, एडीपीसी प्रमोद दशोरा, जनप्रतिनिधि, रतनलाल गाडरी, रघु शर्मा हर्षवर्धन सिंह गौरव त्यागी विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड, विभिन्न विद्यालयों एवं जीएनएम/नर्सिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
*रैली में गूंजे देशभक्ति के नारे*
एकता रैली के दौरान "सरदार पटेल अमर रहें", "एक भारत – श्रेष्ठ भारत", "हम सबका एक ही नाम – हिंदुस्तान" जैसे देश भक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
रैली में सम्मिलित प्रतिभागियों ने प्लेकार्ड, बैनर और तख्तियों के माध्यम से भाईचारे, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
*राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व*
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सरदार पटेल के अथक प्रयासों के कारण आज भारत एक अखंड और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन और समरसता की भावना को सशक्त बनाना है। हमें मिलजुलकर ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहाँ सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोग एकता के सूत्र में बंधे रहें।"




!doctype>


