सांसद श्री सी.पी. जोशी जी के जन्मदिवस पर गौसेवा का आयोजन
सोमवार, 3 नवंबर 2025
चित्तौड़गढ़ कैलाश चंद्र सेरसिया
चित्तौड़गढ़ सांसद एवं राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश जोशी का जन्मदिवस आज मेवाड़ के हरिद्वार — मातृकुंडिया में स्थित श्री राधे कृष्णा बजरंग गौशाला सेवा संस्थान में सेवा एवं सद्भावना के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में मौजूद गौमाताओं को हरा चारा खिलाया गया और उनके संरक्षण एवं सेवा का संकल्प लिया गया। जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए उपस्थित जनों ने सांसद श्री जोशी के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना की।इस दौरान मंडल अध्यक्ष पहुंचना श्री नारायण लाल अहीर,मंडल अध्यक्ष राशमी श्री सुरेश जाट, लालू राम जी वैष्णव,गणेश लाल पुरबिया (भीमगढ़),रतन लाल जाट (नोहरा), गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर कच्छावा, माधव लाल बैरवा,उदय लाल रेगर, जगदीश जी दायमा, जगदीश कच्छावा, कैलाश चंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद हुसैन आरणी, कालूराम, लोकेश कच्छावा, लोकेश बावरी, रमेश चंद्र कच्छावा सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने गौसेवा के प्रति अपने भाव व्यक्त किए और समाज में सेवा, समर्पण एवं सौहार्द का संदेश दिया।




!doctype>


