चित्तौड़गढ़: साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित
बुधवार, 5 नवंबर 2025
वंदे मातरम्@150 के अन्तर्गत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे
चित्तौडग़ढ़ कैलाश चंद्र सेरसिया। साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वंदे मातरम्@150 के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ भी शुक्रवार, 7 नवम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस दिन प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन होगा। प्रातः 8 बजे जिला स्तरीय प्रभात फेरी रवाना होगी। इस दिन प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी। वंदे मातरम् की थीम पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन र होगा। इसमें पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इन कार्यक्रमों में समस्त विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे।तथा 8 एवं 9 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 10 नवम्बर को समस्त सरकारी कार्यालयों में, 11 नवम्बर को समस्त नगरीय निकाय के कार्यालयों में, 12 नवम्बर को समस्त पंचायती राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को समस्त स्कूलों, सम्बद्ध छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में, 14 नवम्बर को समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को समस्त अस्पतालों एवं पुलिस थानों में वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 7 नवंबर जिला स्तरीय से 26 नवम्बर संविधान दिवस तक समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन किया जाएगा।




!doctype>


