चित्तौड़गढ़: घर घर गणना पत्रों का वितरण, फील्ड स्तर पर सघन निरीक्षण
बुधवार, 5 नवंबर 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम - 2026
जिला निर्वाचन अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी रहें फील्ड में
चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत् मंगलवार को जिले भर में मतदाताओं को गणना पत्रो का वितरण प्रारंभ किया गया। अभियान की पारदर्शिता, सटीकता एवं समयबद्धपूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक और जिलास्तरीय अधिकारी फिल्ड में रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम सहित संबंधित विधानसभाओं के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों मतदाता सूची अद्यतन कार्य, फॉर्म संकलन प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने गांधीनगर के भाग संख्या 107 के बीएलओ देवकीनन्दन वैष्णव से कार्य की प्रगति, मतदाताओं के साथ संवाद, त्रुटिरहित डेटा संकलन तथा नए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण से संबंधित जानकारी ली। चित्तौड़गढ़ विधानसभा की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीनू देवल भी उपस्थित रही।
कपासन विधानसभा में निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम ने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संकलन में पारदर्शिता, सटीकता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम वंचित न रह जाए, इसके लिए क्षेत्रवार सत्यापन कार्य सावधानीपूर्वक किया जाए।
उन्होंने कपासन के मतदान केंद्र संख्या 142 सीबीईओ कार्यालय, 152 केसरखेड़ी एवं 158 कांकरिया, सिंहाना क्षेत्र के भाग संख्या 13 एवं 14 में नियुक्त बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय राजस्व एवं पंचायत अधिकारियों सहित संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।
महाविद्यालयी छात्राओं से सीधा संवाद
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत् कन्या महाविद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसआईआर के डीएलएमटी डॉ. कनकमल जैन ने छात्राओं और उपस्थित स्टाफ को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिज्ञासो का भी समाधान किया। उपस्थित छात्राओं से सभी मतदाताओं के गणना पत्र भरने और आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
क्या है गणना प्रपत्र
1.गणना प्रपत्र अब एक पृष्ठीय है, जिसमें मतदाता का नाम, ईपिक नंबर, पता, भाग व क्रमांक संख्या और फोटो पहले से अंकित रहती है।
2.बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र देंगे और भरने में मदद करेंगे। मतदाता को जन्मतिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), माता-पिता/अभिभावक का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर और एक नवीनतम रंगीन फोटो भरनी होगी।
3.जिन मतदाताओं का नाम पूर्व सूची में नहीं है पर उनके परिजनों का नाम है, उनके विवरण से मैपिंग की जाएगी।
बीएलओ की जिम्मेदारी
1.घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देंगे।
2.विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे।
3.भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे।
मतदाताओं की जिम्मेदारी
1.विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें।
2.गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें
3.भरे हुए गणना प्रपत्र BLO को समय पर जमा करावें एवं 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें।




!doctype>


