आसपूर मे संगीतमय श्री नानी बाई रो मायरो कथा की शुरुआत गुरुवार से।
बुधवार, 5 नवंबर 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ) वैष्णव बैरागी समाज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर के तत्वावधान मे भव्य संगीतमय नानी बाई रो मायरो कथा की शुरुआत 6 नवम्बर गुरुवार से विजवाधाम आसपुर मे। आसपूर मे कुलदेवी माँ कमलादेवी मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत पांच नवम्बर से शुरू होकर दस नवम्बर तक चलेगा, जिसमे मंदिर के ऊपर स्वर्ण शिखर स्थापना एवं 108 कुण्डिय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा छः नवंबर को कलशयात्रा के साथ संगीतमय श्री नानी बाई रो मायरो कथा शुरू होगी,जो सात नवंबर तक चलेगी, जिसमे कथा वाचक साध्वी जयमाला दीदी वैष्णव निलिया वाले श्रोताओ व श्रद्धालुओ को कथा का रसपान करवायेगे। कथा शाम को सात बजे से रात दस बजे तक आयोजित होगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजक वैष्णव बैरागी समाज, महंतगण, अध्यक्ष डूंगरपुर, बांसवाड़ा व उदयपुर द्वारा कराया जा रहा है।




!doctype>


