चित्तौड़गढ़: 06 नवंबर को जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
बुधवार, 5 नवंबर 2025
13 नवंबर को उपखण्ड मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविर
चित्तौड़गढ़, 05 नवंबर कैलाश चंद्र सेरसिया । राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सुशासन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 06 नवंबर (गुरुवार) को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यह जनसुनवाई प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार यह जनसुनवाई जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकसाथ आयोजित की जा रही है। जनसुनवाई का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर, त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार द्वारा उपखण्ड भूपालसागर की ग्राम पंचायत बुल, राशमी की ग्राम पंचायत सोमी एवं बेगू की ग्राम पंचायत नंदवई में आयोजित जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से विशेष रूप से भाग लिया जाएगा। इन ग्राम पंचायतों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी स्थल पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
इसी क्रम में, 13 नवंबर 2025 (गुरुवार) को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक संचालित होंगे।
सहायक निदेशक, लोक सेवाएं चित्तौड़गढ़ ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवाओं एवं शिकायत निवारण से संबंधित कार्य एक ही स्थान पर संपादित किए जाएंगे। साथ ही, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।




!doctype>


