एसआईआर से जुड़े बूथ लेवल एजेंट्स के साथ ही कार्मिकों का प्रशिक्षण
बुधवार, 5 नवंबर 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम
जिला प्रशासन फील्ड पर सक्रिय, 10 प्रतिशत से अधिक बूथों का निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, 05 नवम्बर। कैलाश चंद्र सेरसिया
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (Special Intensive Revision – SIR 2026) के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों से सम्बद्ध बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायकों एवं पटवारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों को मतदाता सूची के सत्यापन, त्रुटि सुधार, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बीएलए की निर्वाचन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण भूमिका हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के सहयोगी के रूप में उनकी प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची की शुद्धता और पूर्णता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एसआईआर-2026 अभियान की समयसीमा, आवश्यक प्रपत्रों के सही भरने की प्रक्रिया तथा फील्ड कार्य के दौरान अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी बीएलए से अपील की कि वे पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संपादित करें तथा अधिक से अधिक पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची पूर्ण, त्रुटिरहित और अद्यतन रूप में तैयार की जा सके।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने फील्ड निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी*
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन सहित पूरा जिला प्रशासन फील्ड स्तर पर सक्रिय रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बड़ीसादड़ी विधानसभा के कई बूथ क्षेत्रों का निरीक्षण कर एसआईआर को वस्तुस्थिति जानी। संबन्धित विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक बीएलओ का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया। सीईओ जिला परिषद विनय पाठक ने बड़ीसादड़ी विधानसभा के विभिन्न बीएलओ से सम्पर्क कर उनके बूथ की गतिविधियों का निरीक्षक कर मतदाताओं से भी बातचीत की।
*गणना पत्र वितरण में चित्तौड़गढ़ शीर्ष जिलों में शामिल*
4 नवंबर से आरंभ हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर गणना पत्र वितरण की दृष्टि से चित्तौड़गढ़ जिला राज्य के शीर्ष जिलों में शामिल है। जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग की सक्रियता के चलते यह कार्य तीव्र गति से जारी है। गणना पत्र वितरण के साथ ही मैपिंग से वंचित मतदाताओं की ऑनलाइन मैपिंग का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है।




!doctype>


