वैष्णव ब्राह्मण समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को पुष्कर मे।
शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अजमेर -वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर संभाग के तत्वाधान द्वितीय आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन अजमेर रोड पुष्कर स्थित रामस्नेही वाटिका मे शनिवार को होगा, जिसमे 17 जोड़ो का विवाह समाजिक रीति रीवाज व हिन्दु विवाह संस्कार के अनुसार सम्पन्न होगा! सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विशम्भर सावतंसर ,सयोजक रामस्वरूप सराधना, नाथू लाल जाटली ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे ध्वजारोहन किया गया व विनायक स्थपना एवं कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई , तथा महिला संगीत आयोजित किया गया । शनिवार को सुबह 8 बजे वर- वधु की बिंन्दोरी (शोभा यात्रा) निकली जायगी। उसके पश्चात 9.30 बजे तोरण व वरमाला होंगी,व पाणिग्रहण संस्कार 9.40 पर होंगे व
आशीर्वाद समारोह 11.00 बजे होगा ।समिति के प्रवक्ता परमेश्वर बैरागी ने बताया कि नव विवाहित वर वधु आशीर्वाद समारोह मे मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान सरकार, भागीरथ चौधरी केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार, सुरेश सिंह रावत जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार, श्रीमति अनीता भदेल विधायक अजमेर (पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार) सहित समाज के गणमान्यजन शिरकत करेंगे।




!doctype>


