#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कृषकों संग आयोजित हुआ जनजागरण कार्यक्रम

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कृषकों संग आयोजित हुआ जनजागरण कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज जिला स्तर पर सीताफल उत्कृष्टता केंद्र, चित्तौड़गढ़ में कृषकों के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान एवं प्रभारी COE सीताफल डॉ. शंकरलाल, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. प्रेमचंद वर्मा, सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी, रमेश चंद्र आमेटा, कृषि अनुसंधान अधिकारी नोविना शेखावत, कृषि अधिकारी सुनील खोईवाल एवं दिनेश झवर, सहित विभिन्न अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके जनजागरण और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा कृषकों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

जिला स्तरीय आयोजन में लगभग 150 कृषक, कृषक महिलाएं, अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हुए। साथ ही, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी इसी अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कुल 4950 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article