बेगूं के बरनियास में रात्रि चौपाल का आयोजन
शनिवार, 8 नवंबर 2025
ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
कलक्टर ने पारसोली थाने का भी किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनसंपर्क को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत बरनियास में गुरुवार रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की।
रात्रि चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है। इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिले। उन्होंने नालियां एवं सड़कों के निर्माण, अतिक्रमण हटाने, खेत मार्ग खोलने, आंगनवाड़ी भवन सुधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रारंभ करने जैसी विभिन्न समस्याओं का संबंधित विभागों को प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व रिकार्ड में नाम दुरुस्तीकरण प्रकरण पर सुनवाई करते हुए मौके पर ही राजस्व रिकॉर्ड में नाम सही किया गया।
ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान
चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से युवाओं में प्रोत्साहन बढ़ेगा और वे समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपके द्वार तक पहुंचकर आपकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए तत्पर है।
*कलक्टर ने किया पारसोली थाने का निरीक्षण*
रात्रि चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पारसोली थाने का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति तथा जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा थाना स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क निगरानी रखी जाए।
इस अवसर पर रावतभाटा के अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, तहसीलदार, विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




!doctype>


