अवैध डीजल-पेट्रोल के गोदाम में लगी आग,बड़ा हादसा टला
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023
-अवैध खनन,अवैध डीजल-पेट्रोल व सट्टा कारोबार को लेकर सुर्खियों में माताजी का नला
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नला का माताजी में बीती रात रॉयल्टी नाके के पास स्थित एक मकान में बने अवैध डीजल-पेट्रोल के गोदाम में तेज आवाज के साथ आग लग गई।आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटे करीब 200 फ़ीट ऊपर तक उठ रही थी।सड़क पर खड़ा एक टैंकर भी आग की चपेट में आ गया।भीलवाड़ा और मांडलगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक अखिलेश सिंघवी द्वारा अपने मकान में लंबे अरसे से अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचने का काम किया जा रहा हैं।माना जा रहा हैं कि मकान में लगी चाय की दुकान से उठी चिंगारी से वहां पड़े डीजल-पेट्रोल के ड्रम में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ।गौरतलब हैं कि नला का माताजी क्षेत्र वर्षों से बड़े पैमाने पर चलने वाले अवैध खनन व अवैध डीजल-पेट्रोल के धंधे के साथ ही इन दिनों बेखौफ चल रहे सट्टा कारोबार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।बूंदी जिले का सीमावर्ती क्षेत्र होने से बूंदी के डाबी, बुधपुरा,धनेश्वर व आसपास के खनन क्षेत्रों समेत समीपवर्ती मध्यप्रदेश के सिंगोली व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां सट्टा लगाने पहुंचते हैं।हाल ही में जिला विशेष टीम (डीएसटी) द्वारा यहां दबिश दे कर सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।लेकिन इसके बावजूद सट्टा कारोबार फिर से परवान पर हैं।