-->
पथिक के जीवन से प्रेरणा लेकर अधिकारों के लिए संघर्ष करें किसान-हिम्मतसिंह

पथिक के जीवन से प्रेरणा लेकर अधिकारों के लिए संघर्ष करें किसान-हिम्मतसिंह



बिजौलियां(जगदीश सोनी)। किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश भर में निकाली जा रही किसान अधिकार यात्रा का बिजौलियां  किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक  के स्मारक स्थल पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने पथिक पार्क स्थित विजय सिंह पथिक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किसानों को अपने अधिकारों के प्रति  पथिक जी के जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर गुर्जर समाज बिजौलियां की ओर से हिम्मत सिंह  का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलियां के अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, महावीर  गुर्जर, भंवरलाल  गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा बिजौलियां तहसील अध्यक्ष महेंद्र  , गिरधारी  गुर्जर, हीरा गुर्जर बांका, हरनाथ  गुर्जर, माधू गुर्जर, प्रहलाद  गुर्जर, देव सेना बिजौलियां  तहसील अध्यक्ष बबलू  गुर्जर व शंकर  गुर्जर सहित कई समाजजन मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article