पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बड़ व पीपल के पौधे की पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया गया।
सोमवार, 12 मई 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पीपल पूर्णिमा के अवसर पर पावर हाउस वाले श्री बालाजी परिसर में पीपल व बड़ के पौधे की पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया गया। श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर के महंत श्री पवन दास वैष्णव ने बताया कि, रूपाहेली रोड स्थित पावर हाउस वाले श्री बालाजी के प्रांगण में सोमवार को पीपल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना कर बड़ - पीपल जोड़े का पौधा लगाया गया। महंत वैष्णव ने बताया कि, पीपल के वृक्ष में कहीं देवताओं का वास माना जाता है स्कंद पुराण के अनुसार पीपल के वृक्ष की जड़ में विष्णु तने में कैशव शाखाओ में नारायण पत्तों में श्री हरि और फलों में सभी देवताओं के साथ अच्युत निवास करते हैं पीपल पूर्णिमा पर पीपल के पौधे को लगाना शुभ माना जाता है। , भगवान श्री बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसे बोधि वृक्ष भी कहा जाता है । बुध पूर्णिमा के दिन तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ मानते हैं। बड़ - पीपल जोड़े की विशेष पूजा की जाती हैं, हालांकि पीपल का महत्व अधिक है। इस अवसर पर पुजारी विकास वैष्णव, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह , पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी बीएसएल शोरूम। विजय प्रकाश शर्मा (पूर्व अपरलोक अभियोजन), सुभाष जोशी समाजसेवी ,रंणजीत मेवाड़ा (बजाज शोरूम), महेंद्र टाटीवाल भंवर सिंह हाडा समाजसेवी, गिरधारी सिंह खंगारोत हिन्दुस्तान जिंक, सुखदेव सिंह चौहान, शिवराज माली, अजय वैष्णव, कमल गरोड़ा,बालाजी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा भाटिया रूपाहेली, अंबिका शर्मा, पूनम भूमिहार सहित भक्तजन मौजूद थे।