--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
सेवानिवृत होकर लोटे सैनिक का किया सम्मान

सेवानिवृत होकर लोटे सैनिक का किया सम्मान

 

मनोज आचार्य फुलिया कलां 

गावं कादीसहना  के राजेश आचार्य के भारतीय सेना मे 19 वर्ष के सेवा काल पूर्ण कर लोटे भारतीय जवान का समस्त ग्रामवासियो, व आचार्य ब्राह्मण समाज के स्वाजाति बंधुओ ने  फ़ौजी का गावं मे  जुलुश निकला,  भारतीय जवान के सकुशल सेवा काल पूर्ण कर सेवा निवृत होकर लोटे राजेश आचार्य, का अखिल भारतीय  आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य,  जिलाध्यक्ष भेरू लाल आचार्य, सेवा संघ प्रदेश सचिव  रामगोपाल आचार्य, भीलवाड़ा सत्यनारायण कोटड़ी आचार्य, मनोज आचार्य फुलिया कलां लक्ष्मी लाल जी कपासन  क्रीड़ा भारती के, रामस्वरूप खटीक,देवेंद्र दाधीच, प्रताप सिंह राणावत, विवेक जोशी, शारीरिक शिक्षक संघ के गोपालकृष्ण सुल्तानिया, राधेश्याम  टेलर, राकेश टेलर, राहुल चावला, शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, अमर सिंह, लोकेश धाबाई,नोरत मल बगड़िया,प्रकृति प्रेमी व पर्यावरण संघ के जयकिशन घुसर, परमेश्वर कुमावत, प्रेमप्रकाश जाट, भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि चिराग (विधायक पुत्र), महावीर सैनी, कैलाश धाकड़, राहुल बोहरा, स्विमिंग क्लब के सत्ययनारायण टैलर, रघुवीर दामामी, अमन दाधीच, सुमन जाट, विजय लक्ष्मी, आदि ने फूल माला, साफा, तस्वीर, भेंट कर भव्य स्वागत किया, जुलुस पश्चायत , आचार्य समाज के  अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, ओर पुष्कर धर्मशाला के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नंदकिशोर आचार्य, के कर कमलों द्वारा वृक्षरोपण व परिंडा  बांध कर पानी डाला गया,

भारतीय जवान के सेवा निवृती  पर सम्मान समारोह (आम सभा ) किया गया, समारोह का संचालन परमेश्वर कुमावत, देवकिशन आचार्य द्वारा किया गया, बाहर से पधारे सभी अतिथियों का सम्मान फ़ौजी के शारीरिक शिक्षक भाइयों द्वारा भाइयों किया गया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article