--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
भारत विकास परिषद शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व शपथग्रहण समारोह आयोजित।

भारत विकास परिषद शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व शपथग्रहण समारोह आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय  भारत विकास परिषद शाखा  का सत्र 2025 - 26 हेतु कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित। सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रांत समन्वयक संपर्क  रजनी कांत आचार्य एवं जिला समन्वयक भीलवाड़ा महावीर सोनी के सानिध्य में हुआ। स्थानीय परिषद शाखा अध्यक्ष के रूप में संपत व्यास व सचिव दिनेश कुमार छतवानी एवं वित्त सचिव महादेव मूंदड़ा के साथ समन्वयक सेवा कन्हैया लाल सोनी, पर्यावरण चेतन भुरानी, महिला समन्वयक मुन्नी देवी जागेटिया, समन्वयक संस्कार ज्योति दिनवानी , संपर्क मनोज तोषनीवाल सहित  को प्रांतीय प्रभारी रजनीकांत आचार्य , अन्य प्रकल्प प्रभारी को महावीर सोनी तथा नवीन सदस्यों को ब्यावर जिला प्रभारी सीए जितेंद्र पीपाड़ा ने परिषद के  प्रतिनिष्ठा की शपथ दिलाई । मीडिया प्रभारी किशोर राजपाल ने बताया कि कार्यक्रम में सचिव दिनेश छतवानी ने सत्र 2024 - 25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और वित्त सचिव शिवदयाल डाड ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । भामाशाहों में आगूचा खान मजदूर संघ के महामंत्री महेंद्र सोनी एवं कार्यकारिणी,नंदकिशोर काबरा, राधेश्याम चौहान, मीनाक्षी भाटिया, एपिरोक कंपनी, पुरुषोत्तम नवाल, राखी गुप्ता , गांधी विद्यालय सहित पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर टेलर और मनोज आसोपा ने किया । परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी अतिथि और भामाशाहों का आभार ज्ञापित किया।।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article