--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

जिले में सफाई अभियान की शुरुआत गुरुवार से

 चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा ने आज समिति कक्ष में नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा ने कहा कि जिले के समस्त नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ आगामी गुरुवार से किया जाएगा। यह अभियान जन स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है।

     उन्होंने संबंधित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों, नालियों, सड़कों, अस्पतालों, बस स्टैंड, स्कूल परिसरों तथा वार्ड स्तर तक साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। अभियान में कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, कीटनाशक छिड़काव, एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    गर्मी के मौसम को देखते हुए जल एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। श्री मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहने दिया जाए। अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, और शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत विभिन्न निर्माण एवं कल्याणकारी गतिविधियों को तेज गति से एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

      बैठक में युआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, बेगूं, रावतभाटा, आकोला एवं कपासन के अधिशाषी अधिकारीगण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, तथा कलक्ट्रेट के संस्थापन अधिकारी किशन माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article