--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
वैष्णव बैरागी सेवा समिति की आमसभा की बैठक आयोजित।

वैष्णव बैरागी सेवा समिति की आमसभा की बैठक आयोजित।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  निकटवर्ती छोटा पुष्कर धानेश्वर में वैष्णव बैरागी सेवा समिति की आमसभा की बैठक रविवार को धानेश्वर वैष्णव भवन में संपन्न हुई।आमसभा की शुरुआत भगवान हनुमान जी की तस्वीर के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल दास अरवड़ ,अध्यक्षता आशाराम वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष धानेश्वर, रघुवीर वैष्णव अध्यक्ष नवयुवक मण्डल, सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी,सरवाड़ बयालीस अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव सांपला,सुरेश वैष्णव सांपला, गोपाल दास कादेड़ा,बजरंग दास बडला उपस्थित रहे।  आमसभा में समाज हित,उच्च शिक्षा,और समाज के उत्थान और समाज को संस्कारवान बनाने को लेकर चर्चा की। समिति कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव ने गत मीटिंग की पुष्टि करवाई तथा धर्मशाला की गतिविधियों के बारे में आमसभा को जानकारी दी। इस दौरान शाहपुरा समिति अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव , केकड़ी चोमालियासा अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव,रामगोपाल वैष्णव तस्वरिया बासा,राधाकिशन वैष्णव भादो का खेड़ा, पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार दास कजोडीया, मिश्रिदास दौलतपुरा, तुलसीदास पारोली,धनराज वैष्णव फुलियाकला,रामनारायण सरसड़ी,रामपाल वैष्णव बच्च्छखेड़ा, शिवगोपाल जालियां, सुरेश वैष्णव सांपला, जगदीश बासेड़ा, सर्वेश्वर वैष्णव सांपला,सरमोद सणगारी, गोपाल वैष्णव काचरिया धानेश्वर समस्त चौखला वैष्णव समाज के गणमान्यजन मौजूदा थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article