अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के द्वारका पुरी मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर हुई बैठक
रविवार, 13 जुलाई 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, युवा महासभा, एवं शिक्षा निधि की बैठक रविवार को उतम वैष्णव अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा महासभा के कोटा रोड स्थित जय हनुमान टांसपोर्ट नसीराबाद पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार किशनगढ़ द्बारा की गई। बैठक में द्वारकापुरी में 5,6 व 7 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा की गई ,साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन हेतू समितियों का गठन किया गया। बैठक में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, मंच संचालन, आवास व्यवस्था, भोजन व चाय व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, प्रचार प्रसार व्यवस्था, जल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, जल व्यवस्था आदि समितियों का गठन कर कार्य सौंप 3 दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार किशनगढ़, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा (सरवाड़ ), किशन वैष्णव तिहारी, विष्णु वैष्णव ठेकेदार अजमेर, सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश, बिरदीचन्द वैष्णव केकड़ी, राधेश्याम वैष्णव सावंतसर, ओमप्रकाश वैष्णव किशनगढ़, लेखराज वैष्णव रामपुरा अहिरान, अमर वैष्णव भीलवाड़ा, पत्रकार मुकेश वैष्णव देरांठू, श्री किशन वैष्णव नागफणी, राधेश्याम वैष्णव सावंतसर, बिरदीचन्द वैष्णव केकड़ी, गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग वैष्णव साकरिया, कैलाश वैष्णव केकड़ी , अमरचन्द वैष्णव ताजपुरा सहित मौजूद थे।