--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़ जिले में आज आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा*

चित्तौड़गढ़ जिले में आज आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा*

आमजन के लिये  होगा 15 मिनिट का ब्लैकआउट

जिला कलक्टर ने की आमजन से अपील

चित्तौडग़ढ़ कैलाश चंद्र सेरसिया। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार  नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज जिले में नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास आयोजन किया जायेगा। 

      जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वीसी के माध्यम से बात करते हुए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियो एवं आमजन से अपील की कि वे  स्वयं जागरूक रहकर  ब्लैक आउट के समय में सभी प्रकार की लाईट्स  बंद रखे और इस राष्ट्रीय स्थिति में अपना सहयोग दे व उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट की एक्सरसाईज के समय देश की सुरक्षा अखंडता व खुद की सुरक्षा को देखते हुये इसमें सहयोग देवें।

   जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि ब्लैकआउट का समय व स्थान की जानकारी बाद में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लैकआउट पूरे जिले में सभी प्रकार की लाईट बंद रहेगी और माक ड्रिल केवल एक जगह की जायेगी। 

      उन्होंने ने बताया कि  ये वीसी में बताया गया है कि  अभी केवल  प्रारभिंक तैयारीयां व अभ्यास है अभी आगे भी ऐसे मोक ड्रिल का आयोजन होना  संभावित है जिसमे आगे और भी फाईनलाईज कर अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को मिलकर अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये और किसी भी प्रकार से इसमे पैनिक लेने की आवश्यकता नही है उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी तैयारियों को परख कर उन कमियों  को दूर किया जायेगा उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत करा सकते है।

       इस अवसर पर  अतिरिक्त जिला कलक्टर , प्रभा गौतम अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा,  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित रहें।






Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article