पुलिस थाने में ब्लैक आउट/ मॉक ड्रिल संबंधित बैठक आयोजित।
बुधवार, 7 मई 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में ब्लैक आउट/ मॉक ड्रिल से संबंधित विस्तृत जानकारी उपखंड अधिकारी रोहित चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सीएलजी सदस्यों को दी गई, जिसमें आपात स्थिति में कभी भी सायरन बजने के समय बरतने वाली सावधानी, घरों की खिड़कियों व बिजली बंद रखने, पेयजल, खाद्य पदार्थ संग्रह करने, मेडिकल दवाई रखने, आधार कार्ड साथ में रखने व मोबाइल पर फालतू के मैसेज नहीं करने , अति उत्साह में कोई भी काम नहीं करने सहित जानकारी दी गई। सभी सदस्यों से कहा गया कि सभी जानकारी आमजन तक पहुंचाये तथा भारत के अच्छे नागरिक होने का परिचय देने की अपील की गई। बैठक में थानाधिकारी उगमा राम, पालिका ईओ तेजभान सिंह, एस आई सूंडाराम, इंदरचंद चपलोत, ज्ञान चंद कोठारी, विकास आचार्य, सुनिल तोषनीवाल, राजेश जोशी, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, मुन्ना भाई, जीवित राम मेठानी, चेतन पाराशर, राजू रामदेव बैरवा, धनराज बैरवा, जितेंद्र शर्मा सहित कई सदस्य, जिंक के अधिकारी मौजूद थे।