भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, शाहपुरा बायपास की बदहाली को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन
गुरुवार, 24 जुलाई 2025
भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, शाहपुरा बायपास की बदहाली को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन
शाहपुरा।
शाहपुरा शहर में बायपास मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और निर्माण कार्य में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उपखंड कार्यालय के सामने आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर कुमावत, और नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'भ्रष्टाचार मुक्त शाहपुरा' की मांग को लेकर प्रदर्शन स्थल पर जोरदार नारे लगाए और जनता के साथ हुए इस कथित अन्याय को उजागर किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने माननीय राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बायपास मार्ग के निर्माण में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि संबंधित ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और अधूरे निर्माण कार्य को तुरंत पूर्ण कर गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप सुधार किया जाए।
नेताओं ने आरोप लगाया कि बायपास मार्ग का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण रूप से पूरा नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी यह कई जगहों से टूट-फूट का शिकार हो चुका है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है।
नरेंद्र कुमार रैगर ने प्रदर्शन के दौरान कहा,
"जनता के पैसों से बनने वाला यह बायपास मार्ग जनता के ही लिए मुसीबत बन गया है। यह केवल भ्रष्टाचार की बानगी नहीं, बल्कि जनहित की खुली अनदेखी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी, जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और जनता को एक सुरक्षित व टिकाऊ सड़क नहीं मिलती।"
प्रदर्शन में ब्लॉक और नगर कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, आमजन और स्थानीय व्यापारी भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में शाहपुरा बायपास के पुनर्निर्माण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
📌 मुख्य मांगें:
बायपास निर्माण में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच।
दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई।
अधूरा निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करवाया जाए।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए, इसके लिए जवाबदेही तय की जाए।
इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने साफ कर दिया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर वह सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।