अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन द्वारका धाम मे 5-7 सितंबर को आयोजित होगा।
बुधवार, 23 जुलाई 2025
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का राष्ट्रीय अधिवेशन सितंबर मे द्वारका धाम गुजरात मे आयोजित होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया की इस बार महासभा का अधिवेशन गुजरात द्वारका धाम मे 5, 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा, जिसे लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है, अधिक से अधिक समाज बन्धुओं से सम्पर्क कर अधिवेशन मे भाग लेने का निमंत्रण दिया जा रहा है, महासभा का अधिवेशन हर बार अलग अलग धार्मिक स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे समाज के लोगो को धार्मिक यात्रा व देव दर्शन करने का अवसर मिलता है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार टीम ने गुलाबपुरा, हुरडा, बिजयनगर क्षेत्र के वैष्णव समाज के पदाधिकारियों को अधिवेशन मे आने की निमंत्रण पत्र दिए गए। इस दौरान महासभा कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश वैष्णव ठेकेदार, सुभाष वैष्णव खोडा गणेश, अमर वैष्णव, महंत मिठू दास वैष्णव हुरडा, ओमप्रकाश वैष्णव हुरडा, बिजयनगर वैष्णव सेवा संस्था के अध्यक्ष महावीर वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव, बच्छराज वैष्णव, देवीलाल वैष्णव, गुलाबपुरा के अनिल वैष्णव, बालकिशन वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव पत्रकार रामकिशन वैष्णव सहित मौजूद थे।