--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
हरियालो राजस्थान” अभियान को लेकर जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, 27 जुलाई को अधिकतम पौधरोपण के निर्देश

हरियालो राजस्थान” अभियान को लेकर जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, 27 जुलाई को अधिकतम पौधरोपण के निर्देश

चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे "हरियालो राजस्थान" महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में जिला कलक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 27 जुलाई को जिलेभर में अधिकतम संख्या में पौधारोपण किया जाए, ताकि अभियान का प्रभाव जनमानस तक गहराई से पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करें, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

*इंडस्ट्रीज़ को मिला लक्ष्य लगाएंगे 25 हजार पौधे*

जिला कलक्टर ने जिले के सभी औद्योगिक इकाइयों को पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए प्रत्येक इंडस्ट्री को न्यूनतम 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पौधारोपण केवल औपचारिकता तक सीमित न रहकर उनकी सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी भी संबंधित इकाइयों द्वारा सुनिश्चित की जाए।

*एनएचएआई से समन्वय कर प्रमुख स्थलों पर पौधारोपण*

जिला कलक्टर ने एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर राजमार्ग किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़े आकार के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर छायादार, फलदार एवं स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधों का चयन कर उनका गार्डिंग व संरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।

*ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनभागीदारी को मिले बढ़ावा*

श्री रंजन ने सभी बीडीओ, तहसीलदार, पंचायत समिति सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इस अभियान से जोड़ें। विद्यालयों, कॉलेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर तैयार करने का संकल्प है। जिला प्रशासन इसे एक मिशन के रूप में ले रहा है और सभी विभागों, संस्थाओं एवं नागरिकों से इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा रखता है।

*फॉलोअप व समीक्षा होगी नियमित*

जिला कलक्टर ने बताया कि 27 जुलाई को किए गए पौधारोपण की गहन मॉनिटरिंग एवं फॉलोअप रिपोर्टिंग की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है, जो समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया सहित शिक्षा के विभाग अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी उपस्थित रहे।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article