--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
दिव्यांग उदयलाल बंजारा को रात्रि चौपाल में मिला आवास, सरकार बनी सहारा, चौपाल बनी वरदान

दिव्यांग उदयलाल बंजारा को रात्रि चौपाल में मिला आवास, सरकार बनी सहारा, चौपाल बनी वरदान



@ कैलाश चंद्र सेरसिया 

गंगरार की सादी ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल न सिर्फ संवाद और समाधान का माध्यम बनी, बल्कि नया तालाब निवासी दिव्यांग उदयलाल बंजारा के लिए यह जीवन बदल देने वाला अवसर बन गई। उदयलाल, जो वर्षों से आवासहीन थे, ने जिला कलक्टर आलोक रंजन के समक्ष अपनी पीड़ा रखी कि उनके पास रहने के लिए पक्का मकान तक नहीं है और वे लंबे समय से आवास योजना की राह देख रहे थे।

जिला कलक्टर ने उदयलाल की बात को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना और व्यक्तिगत शौचालय योजना में शामिल किया जाए। अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ फॉर्म भरवाए, बल्कि हाथों-हाथ स्वीकृति जारी कर दी।

यह देख चौपाल में मौजूद ग्रामीणों के चेहरे पर भी संतोष और सरकार पर भरोसे की झलक दिखाई दी। भावुक होकर उदयलाल ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी आवाज इतने बड़े मंच पर सुनी जाएगी और मुझे तुरंत मदद मिलेगी। मैं राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। यह चौपाल मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं रही।"



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article