जनसुनवाई में मिली राहत, महिला को मिला आवास योजना में स्थान
शुक्रवार, 2 मई 2025
चित्तौड़गढ़, 2 मई (कैलाश चंद्र सेरसिया)। पंचायत समिति गंगरार की ग्राम पंचायत सादी में आयोजित जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की मिसाल बन गई।
इस जनसुनवाई में ग्राम सादी निवासी श्रीमती लादी देवी पत्नी श्री नानालाल तेली ने अपनी परिवेदना रखते हुए बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में नहीं है एवं उन्हें शौचालय अनुदान भी प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला कलक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्रार्थिया के घर का स्थलीय निरीक्षण कर उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल करें। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2012 की बेसलाइन सर्वे सूची के अनुसार उनका आवेदन तुरंत ऑनलाइन किया गया।
श्रीमती लादी देवी ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका पक्के मकान और शौचालय का सपना साकार हो सकेगा।