--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
शादी पंचायत में रात्रि चौपाल, ग्रामीण समस्याओं का मौके पर हुआ त्वरित समाधान, 21 विद्यार्थियों और भामाशाहों का हुआ सम्मान

शादी पंचायत में रात्रि चौपाल, ग्रामीण समस्याओं का मौके पर हुआ त्वरित समाधान, 21 विद्यार्थियों और भामाशाहों का हुआ सम्मान



 चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण जनों की परिवेदनाओं के त्वरित निराकण को लेकर अधिकारियों की उपस्थिति में जिले की गंगरार पंचायत समिति की शादी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल सुकून भरी रही। कई समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण हुआ तो दीर्घकालीन कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

       चौपाल के दौरान कुल 53 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 30 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों पर 3 से 7 दिनों के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। दिव्या कंवर चौहान को 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, स्कूटी पुरस्कार मिलने एवं वायु सेना में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। एक अन्य युवा को अग्निवीर चयन पर सम्मान मिला। भामाशाह रसाल देवी को विद्यालय में जल ग्रह निर्माण हेतु योगदान देने पर सम्मान प्रदान किया गया।

      चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल संकट, श्मशान घाट पर टीन शेड निर्माण, सीसी सड़क निर्माण एवं मनरेगा कार्यों की धीमी प्रगति जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए। जिला कलक्टर ने इन विषयों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकरों की संख्या बढ़ाने, संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने और मनरेगा में दो दिन के भीतर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। पंचायत सहायक ने मौके पर ही 70 नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की।

      इसके अतिरिक्त नया तालाब विद्यालय से अतिक्रमण हटाने, अधूरी सड़कों को पूर्ण करने, खाद्य सुरक्षा एवं पेंशन योजनाओं में नाम जोड़ने जैसे विषयों पर भी सुनवाई की गई और सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। चौपाल के पश्चात जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उसी रात्रि शादी पंचायत मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम किया। अगले दिन प्रातः उन्होंने मनरेगा कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।

       इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article