--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
रावतपुरा में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की जनसुनवाई

रावतपुरा में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की जनसुनवाई

कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर जानी मरीजों की स्थिति

चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। डूंगला पंचायत समिति के ग्राम रावतपुरा में आज जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से रावतपुरा में पेयजल संकट, अतिक्रमण की समस्या, भाणुजा गांव में आम रास्ते का अतिक्रमण, जमीन आवंटन में आ रही बाधाएं, हैण्डपंपों की मरम्मत, नरेगा भुगतान में विलंब तथा बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं रखीं। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट है, वहां तुरंत वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अन्य समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के उपरांत जिला कलक्टर ने डूंगला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें मिलने वाली दवाओं एवं उपचार संबंधी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा एवं निशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

श्री रंजन ने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पंचायत समिति के अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article