महाशिवरात्रि पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर घोष संचलन निकाला गया!
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर घोष वादको के द्वारा प्रांतीय योजना के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोष पथ संचलन निकाला गया ।
महाराणा प्रताप सर्किल बस स्टैंड से प्रात: 9 बजकर 15 मिनिट पूर्ण गणवेश में घोष वादकों ने श्रृंग वादन , वेणु की आकर्षक धुनों के साथ कदम से कदम मिलाए । खंड घोष प्रमुख पवन लक्षकार ने बताया कि घोष वादकों ने श्रीराम , किरण , भूप रचना का प्रदर्शन किया ।
बस स्टैंड से पुराना बाजार , सब्जी मंडी , भीलवाड़ा रोड होते हुए , बावड़ी चौराहे से शहीद हेमू कालाणी सर्किल पर पहुंची वहां पर स्थिर वादन के साथ घोष संचलन किया गया ।
घोष संचलन में जिला घोष प्रमुख दुर्गलाल साहू , जिला प्रौढ़ प्रमुख बंशीलाल शर्मा , गजेंद्र सिंह , हिम्मत सिंह सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता सम्मलित रहे ।
विभिन्न चौराहों पर स्वयंसेवी संगठनों व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा व भारत माता के जयकारो के साथ स्वागत किया । खंड संघचालक नरेंद्र कैलानि ने प्रशासन व नगर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।