पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अभिषेक एंव शांतिधारा का आयोजन
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी
सकल दिगम्बर जैन समाज शाहपुरा द्वारा आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी महाशिवरात्रि के उपलक्ष में चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अभिषेक एंव शांतिधारा की गई।समाज के महेन्द्र जैन व संजय जैन ने बताया की आज फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर शाहपुरा दिगम्बर जैन समाज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ पर प्रथम अभिषेक एंव शांतिधारा करने का सौभाग्य मुन्नादेवी,आंनद,आशिष,आर्यन,गर्वित सेठी परिवार और दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य त्रिलोकचंद,निर्मलकुमार,कमलेश,पंकज गोधा परिवार को मिला बाद मे चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और सदस्यो द्वारा शाहपुरा से आये हुए समाज के अध्यक्ष और सभी सदस्यो का माला और तिलक लगाकर स्वागत किया।समाज के अध्यक्ष आंनदसेठी,संजयचौधरी,रामचंद्रजैन,अशोक गोधा,मनन गदिया,पियूष गदिया,ओमप्रकाशगोधा,पंकज गोधा,पंकज पाटनी,अनुभव गदिया,महेश पाटनी,दिपक जैन,बंसत गोधा,आदि शामिल हुए।