-->
शाहपुरा में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व, धरती देवरा महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में गूंजा बम बम भोले

शाहपुरा में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व, धरती देवरा महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में गूंजा बम बम भोले

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
महाशिवरात्रि का पर्व शाहपुरा शहर सहित आसपास के इलाकों में आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शिवालयों में शाम को शिवभक्तों की लंबी कतारे देखी। जगह जगह खीर व अन्य प्रसाद का वितरण किया गया। 
जहाजपुर रोड स्थित कस्बे के प्रसिद्ध धरती देवरा महादेव में सुबह से संाय तक ही शिव भक्तों की भीड़ दिखाई देने को मिल रही है। शिव भक्त यहां मंदिर पंहुचकर शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक कर शिव भोले को रिझा रहे हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया है कस्बे के नीलकंठ महादेव, शिव मन्दिर सिंधी धर्मशाला, हजारेश्वर महादेव, बख्तबिलास सहित विभिन्न शिवालयों में भी बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है।
इस बार महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष के साथ कई दुर्लभ योग बने हैं शनि प्रदोष का महाशिवरात्रि के साथ होना दुर्लभ संयोग माना जा रहा है जोकि शनि दोष को दूर करने में बहुत कारगर है ऐसे में सुबह से ही शुभ मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और रात के चारों प्रहर में भोलेनाथ की पूजा की जाएगी धरती देवरा महादेव मंदिर में देर शाम को शिव भोले का विशेष श्रंगार कर महाआरती का आयोजन भी किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article