गुलाबपुरा क्षेत्र की बेटी ने गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली राजपंथ परेड़ में भाग लिया!
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र की बेटी ने गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली राजपंथ परेड़ में भाग लिया! अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेविका गुलाबपुरा निवासी रिनिका कवंर राजावत का गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड के लिए चयन हुआ था ।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ लता अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस की परेड के लिए उत्तरी भारत के प्रतिभागियों के चयन के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर बियानी कालेज जयपुर में आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न राज्यों के सरकारी व निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के 200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राजस्थान प्रदेश में कुल चार स्वयंसेवको का चयन किया गया था। इसमें रिनिका कवंर भी शामिल हुई। गुलाबपुरा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है!