गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं करने से कांग्रेस पदाधिकारियों में रोष व्याप्त
गुरुवार, 27 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित नहीं किए जाने के मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी से मिलकर नाराजगी व्यक्त की। ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और कस्बे के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित नहीं किए जाने के कारण मुख्य समारोह स्थल पर कुर्सियां खाली पड़ी रही।कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से कांग्रेस पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है और सभी पदाधिकारी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार होते हुए भी इस प्रकार कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करना अफसोस जनक है। इस मामले को लेकर पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी से बात की। उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह कार्य कार्यवाहक विकास अधिकारी को सौंपा गया था। एसडीएम ने इस मामले में दूरभाष पर कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़ से बात भी की लेकिन अन्यत्र होने की बात कह कर वह कार्यालय नहीं पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छीतर लाल प्रजापति, जिला सचिव गोपाल लाल शर्मा, जिला महासचिव कुंवर सौभाग्य सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अनिता जैन, पूर्व अध्यक्ष शोभा टाक, सत्यनारायण मेवाड़ा, अनिल जैन रईस मोहम्मद, जगदीश सांखला, विशाल तिवारी, दिनेश पालीवाल,बंशीलाल खटीक, सुधीर कोतवाल, कुंज बिहारी मेंहर व महावीर नायक मौजूद रहे।