-->
गुलाबपुरा हेल्प क्लब द्वारा 80 जरुरतमंदों को ऊनी जर्सीयो वितरित की गई!

गुलाबपुरा हेल्प क्लब द्वारा 80 जरुरतमंदों को ऊनी जर्सीयो वितरित की गई!

   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हेल्प क्लब गुलाबपुरा द्वारा  73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 80 ऊनी जर्सी व मास्क का वितरित किये गए! 
हेल्प क्लब की जानिब से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरासा गरीब नवाज, मदरसा आयशा सिद्दीकी हरड़ा रोड अंजुमन अशरफिया मदरसा इंदिरा कॉलोनी सहित में बच्चों को 80 ऊनी जर्सी व मास्क बाटे गए इस अवसर पर हेल्प क्लब ग्रुप के मोहम्मद रहीस कुरेशी शरीफ मोहम्मद गौरी मोहम्मद जाकिर रंगरेज, सदर पप्पु भाई, उम्मेद खां जी,सलीम बाबू जी,मकबूल भाई, सदर नईम भाई,पूर्व सदर इलियास ,हाजी गफ्फार साहब, करीम भाई क़ुरैशी, सद्दीक  मास्टर पार्षद प्रतिनिधि गुलजार भाई पार्षद प्रतिनिधि गनी भाई,आरिफ भाई मंसूरी, मोहम्मद फारुख कुरैशी, आरिफ भाई एविस जावेद शेख,हारून क़ुरैशी,असलम भाई क़ुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश  मेवाड़ा मोहम्मद हुसैन लुहार,शरीफ  बेलिम सहित  गणमान्य लोग मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article