सदैव गौवंश की सेवा करनी चाहिए
शनिवार, 18 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को आचार्य हरीश कृष्ण महाराज ने कहा कि मनुष्य को सदैव अपने सद्कर्मो के द्वारा ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।जितनी हो सके हम सभी को गोवंश का ख्याल रखते हुए सदैव गोवंश की सेवा करनी चाहिए ।इस नश्वर शरीर का कोई भरोसा नही है।धर्म प्रचारक लाखन सिंह ने सभी से मानव हित के लिए सत्संग व ईश्वर में ध्यान लगाने का आग्रह किया।मुकेश तिवारी , राम सिंह नरुका, अरविंद गौड़ ने सपत्नीक भागवत जी की पूजा अर्चना की। जसवंत सेन, प्रकाश व अन्य सभी लोगो के सहयोग से कथा के पश्चात खीचड़े का फलाहार वितरण किया गया।