क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने हीरक जयंती व चिंतन शिविर को लेकर गुलाबपुरा में जनसम्पर्क किया!
सोमवार, 20 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने हीरक जयंती एवं चिंतन शिविर को लेकर गुलाबपुरा में जनसंपर्क किया! जनसम्पर्क के दौरान श्री क्षत्रिय युवक संघ को लेकर चर्चा की कौम के लिए आज है, काम की घड़ी और साथ ही साथ चिंतन शिवर क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए चर्चा की व 22 दिसंबर को जयपुर व 26 दिसंबर को विजयनगर आने के लिए निमंत्रण दिया गया! इस दौरान पालिका पूर्व चेयरमैन, भाजपा विधायक प्रत्याशी करतार सिंह राठौड़ , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ ठि जामोला ,
पूर्व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लड्डू बना ठि रुपाहेली, कांग्रेस के नेता फतेह सिंह ठि चपानेरी, क्षत्रिय महासभा जिला संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मंगल सिंह ,क्षत्रिय महासभा जिला संगठन मंत्री एसएस शेखावत राणावत रासेड, प्रताप युवा सेना महामंत्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ लांबा, शंभू सिंह राठौड़ लांबा, पार्षद वार्ड लोकेंद्र सिंह ठि बडला , शिव सिंह राठौड़ ठि गोयला, करनी सेना संभाग उपाध्यक्ष शेर सिंह चुंडावत ठि धोली, भंवर सिंह हाडा ठि टोंकरवाड, नारायण सिंह राजावत ठि थालेडा, मान सिंह खंगारोत ठि चंद्रमुल,
लादू सिंह राठौड़ ठि बडला, किशन सिंह शक्तावत ठि भोपालपुरा, गुलाब सिंह भाटी ठि कसावा,
भवानी सिंह राठौड़ ,रघुनाथ सिंह राठौड़ ठि साथाना, राजदीप सिंह राठौड़ ठि साथाना, कुलवंत सिंह शेखावत ठि नाथूसर , कालू सिंह राठौड़ ठि बडला,
अजय सिंह हाड़ा ठि टोंकरवाड़, मोहित सिंह राठौड़
प्रदीप सिंह ठि बिखरनिया , दिनेश सिंह राठौड़ , दशरथ सिंह राठौड़ ठि लाम्बा ,गोविंद सिंह हाड़ा ठि टोंकरवाड सहित राजपूत सरदार मौजूद थे!