मंजरी फाउंडेशन द्वारा तीन गांवों में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ!
रविवार, 19 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मंजरी फाउंडेशन के द्वारा 3 गाँवो मे शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ! हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है।
गत सप्ताह हुरड़ा ब्लॉक में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र आगुचा के गांव इंदिरा का खेड़ा, और देवपुरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरड़ा के खातीखेड़ा मे स्वास्थ्य विभाग गुलाबपुरा एवं मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से कोविड़ टीकाकरण शिविर आयोजित किए । जिसमें दोनों पी एच सी के तीन गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण रिकॉर्ड बनाया । जिसमें मंजरी फाउंडेशन टीम लीडर नागेंद्र जी गिरी, सी एच ओ मानवेंद्र सिंह गुर्जर, दिलीप कुमार, सुखपाल जाट नर्सिंग स्टाफ से ललिता जी, प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग से नीतू जी गुर्जर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकिता जैन, इन सभी ने मिलकर कैंप द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया।