ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ,पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व सरपंच लांबा ठा.हनुवंत सिंह राठौड़, विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, उप प्रधान शांति देवी प्रजापत, पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा चेतन पेसवानी, समाजसेवी आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ,विधि सलाहकार फिरोज खान, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर ,नवनिर्वाचित सरपंच शीतल साहू सहित अतिथियों ने ग्राम वासियों को पट्टे ,जॉब कार्ड, जन्म मृत्यु कार्ड वितरण किये गए!
जनप्रतिनिधियों द्वारा 2 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चल रहे शिविर में 22 विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन की सेवा कर राहत प्रदान करने के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा उपरांत ऊपरना ओढाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया । शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी व विकास अधिकारी मेहता ने बताया कि आमजन द्वारा प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण आगामी फोलोविंग कैंप में किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। प्रधान राठौड़ ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं दिवंगत लांबा सरपंच उमा कवंर के असामयिक निधन पर आत्मीय भाव से नमन करते हुए शिविर में पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधि गण प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।
कर्मचारियों को अपने कार्यालय में समय अनुरूप बैठकर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने की अपील की। ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए एवं ग्राम पंचायत प्रशासन को निर्देशित करते हुए बताया की ग्राम पंचायत लांबा में लंबित पट्टे की फाइलो, जॉब कार्ड के नए आवेदनों या अन्य प्रार्थना पत्रों का जल्दी से निस्तारण करने कार्य निरंतर चलता रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई की रस्म बेटी के जन्म उत्सव पर केक काटकर बधाई पत्र दिया गया!
शिविर में तहसीलदार श्यामलाल आमेटा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा ,फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत, बराटिया सरपंच पप्पू लाल बारेठ, पूर्व सरपंच टोकरवाड हेमेंद्र सिंह राठौड़, रूपाहेली किल्ली बन्ना, पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत, जगदीश राव, टीकम खटीक, प्रतिनिधि गजमल गुर्जर, गणेश देवासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, चंद्र शेखर मेवाडा, लड्डू बना रूपाहेली ,दीपक सेन, विनोद पुरोहित, यूनुस मोहम्मद ,पूर्व सरपंच लांबा अमर सिंह मेडतवाल, उपसरपंच सुनील पारीक, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू का ग्राम वासियों ने स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान वार्ड पंच गण सांवर लाल रेगर, रामेश्वर रायका ,भारत सिंह राठौड़ ,आशा देवी माली ,प्रहलाद पुरी ,किशन खटीक ,सीता राम भील ,राम प्रसाद बेरवा, राजेंद्र माली सहित अनिल मेडतवाल, रतन सिंह पवार, कुलदीप जाट, महादेव जाट ,अंकित जाट ,मनीष जाट ,शशिकांत शर्मा, कैलाश जाट ,शुभम चौहान ,महेंद्र जाट , सहित मौजूद थे!
ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक व कनिष्ठ सहायक कमलेश बलाई ने सभी का आभार प्रकट किया गया!