एसएससी कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा बिजौलियां और बूंदी जिले के गरडदा, बिजौलिया, भोपतपुरा, सलावटिया कांस्या, मकरेड़ी के कुल 6 छः सेंटर पर आनंदो परियोजना के तहत इस सप्ताह राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत चयनित दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु एसएससी कैरियर गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 वीं के छात्र और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल किया गया। फेसिलिटेटर रेणु कंवर और बेबी वर्मा द्वारा 10वी के बाद छात्रों को अध्ययन के दौरान रूचि अनुसार विषय चुनाव और भविष्य में कैरियर अवसर के बारे में पीपीटी के माध्यम से समझाया गया।




!doctype>


