हुरडा- गुलाबपुरा पैशनर्स मंच उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न!
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान पैशनर मंच उपशाखा हुरडा, गुलाबपुरा का वार्षिक अधिवेशन श्री गांधी विधालय के सभागार में आयोजित हुआ ! वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि के. सी. टेलर पूर्व निदेशक लेखा एवं कोष एवं अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पाटोदिया ने की एवं विशिष्ठ अतिथि पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी, यज्ञदत्त नागर, कश्मीर सिंह, बैंक ऑफ बडौदा व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व भामाशाह दिनेश तोषनीवाल सहित थे! अधिवेशन में मुख्य अतिथि टेलर ने पैशनर की आर. जी.एच .एस . एवं अन्य समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए के लिए सुझाव रखें व सरकार द्वारा पैशनर्स को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया! पैशनर्स मंच द्वारा अतिथियों व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या का स्वागत किया गया! पैशनर्स मंच संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल ने पैशनर्स समाज के लिए पालिका चेयरमैन काल्या से भवन दिलवाने की मांग की, जिसपर पालिका चेयरमैन ने शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया! इस दौरान पैशनर्स मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल पीपाडा, मंत्री अब्दुल दाऊद, केडी मिश्रा, सहित मंच के वरिष्ठ गणमान्यजन मौजूद थे!
!