क्रांतिवीर रक्तदाता समूह द्वारा गणतंत्र दिवस पर दस वर्षों से शिविर आयोजित किये जा रहे है! शिविर में इस बार 231 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
गुरुवार, 27 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कंवलियास में गणतंत्र दिवस पर क्रांतिवीर रक्तदाता समूह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 231 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! शिविर का शुभारंभ श्री 1008 रामनाथ जी महाराज व पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ सहित अतिथियों ने किया एवं स्व. रक्त वीर श्री जुझार सिंह राठौड़ व मुला नाथ को श्रद्धांजलि दी! क्रांतिवीर रक्तदाता समूह के पदाधिकारी ने बताया कि समूह द्वारा विगत दस वर्षों से गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है एवं शिविर में रक्त संग्रहित महात्मा गांधी चिकित्सा टीम व रामस्नेही चिकित्सा टीम भीलवाड़ा द्वारा किया गया! शिविर में रक्तदान प्रेणता राजेंद्र माहेश्वरी, संस्था प्रधान सुरेंद्र माहेश्वरी , सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत, संस्था प्रधान शिव कुमार टेलर सहित मौजूद थे! क्रांतिवीर रक्तदाता समूह के पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताया! महाराज श्री एवं जनप्रतिनिधियों ने रक्त वीरों का उत्साह वर्धन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।