कड़ाके की ठंड और कोरोना को देखते हुए 8 वीं तक के स्कूल बंद करने की मांग
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र भेज कर बढ़ते कोरोना संक्रमण और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद किए जाने की मांग की। शर्मा ने बताया कि कस्बे में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव रोगी आ रहे हैं। इसका असर ग्रामीण क्षेत्र तक दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के भी इस रोग की चपेट में आने की संभावना है। इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में छोटे बच्चों का स्कूल के कमरों में बैठकर पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पीड़ा को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के स्कूल बंद करवाने के आदेश प्रदान करने की मांग की गई।