समाज सेवी स्व. धर्मप्रकाश जी शर्मा के 81 वे. जन्म दिवस पर परिवार द्वारा सेवा कार्य किऐ गए!
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)शहर के समाजसेवी स्व.श्री धर्मप्रकाशजी शर्मा के 81वे जन्मदिवस पर सेवा कार्य किए गए। शर्मा परिवार गुलाबपुरा द्बारा स्कूली विद्यार्थियों हेतु 400 छात्र - छात्राओं को स्वेटर,सौ चरण पादुकाएं, गौशाला में गायों को घास तथा समर्पण निधि में 51सौ रुपए की राशि प्रदान की। इस दौरान शर्मा परिवार के सरोज देवी शर्मा, सुधीर शर्मा उपाध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, नैना शर्मा, सुधांशु शर्मा,मंजू शर्मा,अक्षत शर्मा,अक्षिता , प्रतिष्ठा,इशिता,दक्ष, एडवोकेट परमेश्वर शर्मा ,शिक्षक कमल शर्मा, आदित्य चौधरी ,इंद्रकुमार, प्रहलाद सहित मौजूद थे।