 
भाविप शाखा ने भामाशाह के सहयोग से बालिकाओं को ऊनी वस्त्र व जूते वितरित किये!
शनिवार, 29 जनवरी 2022
 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   स्थानीय       भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा़ में सरपंच सायरी देवी  के मुख्य अतिथ्य एवं प्रधानाचार्या कृष्णा चौधरी की अध्यक्षता में 12 बालिकाओं को ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए एवं भामाशाह धनराज मेघवंशी के सौजन्य से 50 बालिकाओं को जूते दिए गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद हुरडा़ प्रभारी मंजू लक्षकार, शशि पाराशर ,पुष्पा कंसारा ,माया लोहार प्रियंका जाट, रेखा पारीक, पिंकी, चंद्रकंवर चौहान, आशा शर्मा एवं विजय सिंह कच्छावा  मौजूद थे । प्रधानाध्यापिका ने भारत विकास परिषद एवं मेघवंशी का आभार व्यक्त किया।
  




 
   
 !doctype>
   
!doctype>


