गली मौहल्लों में मच रहीं सितौलियां की धूम
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
बस्सी के गली मोहल्लों में मच रही सितौलिया की धूम
(मेवाड़ न्यूज़) चित्तोड़गढ़-बस्सी--मकर संक्रांति पर्व को लेकर इन दिनों बस्सी कस्बे के गली मोहल्लों में पारम्परिक खेल सितोलिया की धूम मची हुई हैं।
वहीं आसमान में रंग बिरंगी पतंगे भी खूब उड़ती देखी जा रही हैं। मकर संक्रांति पर्व दान पुण्य का पर्व होने के साथ-साथ परम्परागत खेलों का त्योहार भी माना जाता हैं, इसी त्योंहार को लेकर दिनभर गली मोहल्लों में बालक-बलिकांए सितौलिया, मारदड़ी आदि परम्परागत खेलते नजर आ रहे हैं।
मेवाड़ न्यूज बस्सी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट